- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
तब यह विरोधी दलों के नेता चीनियों के साथ छिपकली, चमगादड़ और सांप बिच्छू खाते
रिपोर्टः- विजय कुमार गुप्ता
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सभी विरोधी दलों के नेताओं के साथ चीन के मुद्दे को लेकर जो बैठक की उसमें विरोधी दलों द्वारा एक जुट होकर चीन विरोधी रुख अपनाया तथा कहाकि हम पूरी तरह से सरकार के साथ हैं।
देखने और सुनने में बड़ा अच्छा लग रहा है कि चलो किसी बहाने सही ये लोग एकजुट होकर देशभक्ति प्रदर्शित कर रहे हैं और सरकार के साथ खड़े हैं। किन्तु वास्तविकता में इनका न तो देशभक्ति से कोई लेना देना और ना ही सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से कोई सरोकार। केवल मायावती को छोड़कर बाकी के नेता अब भी बार-बार सेना और सरकार पर तरह-तरह के उल जलूल सवाल उठाकर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
सच मायने में देखा जाय तो यह लोग देश भक्ति का मुखड़ा पहने हुऐ हैं। वास्तविकता में तो यह लोग वोट भक्ति वाले हैं एक कड़वा सच कहना चाहता हूं। कल्पना करो कि भारत में मुसलमानों के बजाय चीनी लोग भरे होते तो यह वोट पिपासु दल और उनके नेता हम भारतीय हिन्दुओं से तो नफरत करते और चीनियों की हर तरह से वकालत करके कहते कि अल्पसंख्यक चीनी भाइयों के साथ अन्याय हो रहा है तथा आज जिस प्रकार देश विरोधियों में घुले मिले रहते हैं। ठीक उसी प्रकार चीनियों में भी घुले मिले रहते।
यही नहीं ये लोग चीनियों में घुल मिलकर छिपकली, चमगादड़ और सांप बिच्छू तक खाते। ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार यह देश विरोधी लोगों के साथ बैठकर बिरयानी आदि खाते हैं। जैसे केजरीवाल ने शाहीन बाग में खाई थी। यह लोग जब भारत पाकिस्तान के साथ कोई झड़प होती है तब भी सरकार और सेना को कठघरे में खड़ा करने से बाज नहीं आते हैं। जिस प्रकार यह रोजा इफ्तार पार्टी करते हैं उसी प्रकार चीनी त्यौहारों में बढ़-चढ़कर सहभागिता करते।
इन लोगों में वह लोग भी होते जो मौसम के हिसाब से दल बदल कर सत्ता का मजा लेते रहते हैं। ऐसे लोगों में वे भी हैं जो पहले कभी देश विरोधी नारे लगाने वालों में घुले मिले रहकर भाजपा को गालियां देते थे और उसी भाजपा में घुसपैठ करके विधायक और सांसद बन गए तथा अब मंत्री बन कर सत्ता का मजा ले रहे हैं। हमें चीन और पाकिस्तान से कहीं ज्यादा इन वोट पिपासु जयचंदो से खतरा है। चीन और पाकिस्तान से ज्यादा ये आस्तीन के सांप ज्यादा खतरनाक है। इनसे भी सावधान रहना होगा।