- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
महामारी अधिनियम में मिली शक्तियों का प्रयोग, डीएम ने निरस्त किया मुड़िया पूर्णिमा मेला, आदेश जारी
X
By - स्वदेश मथुरा |21 Jun 2020 9:45 AM IST
-सैंकड़ों साल पुरानी परंपरा टूटेगी, देश-विदेश से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगाने आते है गोवर्धन की परिक्रमा
मथुरा। कोरोना संक्रमण के चलते सैंकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा टूटने जा रही है। गोवध्र्रन में आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन डीएम ने निरस्त कर दिया है। ये मेला 1 जुलाई से पांच जुलाई तक आयोजित किया जाना था। महामारी अधिनियम में मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए डीएम ने ये आदेश शनिवार को जारी कर दिया। इससे पहले मेले से जुड़े सभी पक्ष, मंदिर प्रबंधन, व्यापारी, मुड़िया संत समाज के मुखियाओं से बात चीत करके सहमति बनाने का अनूठा प्रयास किया गया जिसमें जिला प्रशासन सफल हुआ।
Next Story