- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
जहां शराब की बिक्री पर भी है प्रतिबंध, वहां चल रही थी फैक्ट्री
X
By - स्वदेश मथुरा |22 Jun 2020 6:14 PM IST
वृंदावन। पुलिस को खबर मिली कि परिक्रमा मार्ग में श्यामनगर कॉलोनी में एक घर में शराब की फैक्टरी चल रही है। यहां पर देशी और अंग्रेजी शराब बनाई जा रही है। पुलिस ने छापा मारा तो चार तस्कर तो भाग खड़े हुए पर पुलिस के हत्थे एक तस्कर चढ़ गया। सीओ सदर रमेश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया रूपन सैनी निवासी श्यामनगर कॉलोनी है। भागे हुए जगदीश प्रसाद उर्फ रामू निवासी दीवानकलां (थाना जमुनापार), सुंदर निवासी लोहागढ़ (थाना मांट), गजेंद्र निवासी सीरिया (थाना मांट) और नरेंद्र निवासी ब्यौही (कोतवाली सुरीर) है। फैक्टरी से पांच पेटी देशी शराब के पव्वा, चार ड्रम स्प्रिट, 25 लीटर भारी एक टंकी, सील करने की एक मशीन, 10 लीटर की केमिकल से भरी कैन, नगीना मार्का के रेपर आदि शराब बनाने का सामान बरामद किया है।
Next Story