कोरोना संक्रमण के रोगी के चार परिजन भी पाॅजिटिव

कोरोना संक्रमण के रोगी के चार परिजन भी पाॅजिटिव
X


मथुरा। जिले में बुधवार को नौ नए केस सामने आए। इसमें कृष्णा नगर के एक मरीज के चार परिजनों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है। इसके अलावा रोडवेज बस के दो कंडक्टर, धौलीप्याऊ नारायण पुरी, राधापुरम में एक-एक, सौंख देहात में एक रोगी मिला है।

Next Story