सीएमओ कार्यालय में पत्नी सहित पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीज, अफरा-तफरी

सीएमओ कार्यालय में पत्नी सहित पहुंचा कोरोना संक्रमित मरीज, अफरा-तफरी
X
-महिला संविदा कर्मी के कार्यालय के बाहर लगाया कोविड-19 प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड


मथुरा। शनिवार को सीएमओ कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कोरोना संक्रमित मरीज पत्नी के साथ कार्यालय में पहुंच गया। इस दौरान वो कई अधिकारियों और कर्मचारियों के पास पहुंचा। राया के इस व्यक्ति की दो दिन पहले ही कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आयी थी। इसी रिपोर्ट को लेने के लिए ये मरीज सीएमओ कार्यालय पहुंचा। यहां जब नाम पूछा गया तो सारी बात खुलकर सामने आयी। इसके बाद तो कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सब ऊपर नीचे भागने लगे। सीएमओ सहित कई अधिकारी भी उस समय अपने चैंबरों में बैठे थे। रोगी को बमुश्किल वहां से आइसोलेशन के लिए भेजा गया।

महिला संविदाकर्मी के चैंबर के बाहर चस्पां हुआ नोटिस

सीएमओ कार्यालय में कार्यरत एक महिला संविदा कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित है। दो दिन पहले तक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इस बात को छुपा रहे थे। शनिवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में ही मौजूद इस महिला कर्मी के कार्यालय के बाहर एक नोटिस चस्पां किया गया जिसमें कोविड-19 प्रतिबंधित क्षेत्र लिखा था। इसके बाद कर्मचारियों खासकर मलेरिया विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।





Next Story