कंटेनमेंट जोन के नियमों से हो रहा है खिलवाड़, सीडीओ के इस पत्र से हुआ खुलासा

कंटेनमेंट जोन के नियमों से हो रहा है खिलवाड़, सीडीओ के इस पत्र से हुआ खुलासा
X


मथुरा। कोरोना महामारी को लेकर सरकार जितनी गंभीर है अधिकारी उतने ही लापरवाह। सीडीओ के इस पत्र से जो खुलासा हुआ है उसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे।मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि दो दिन पहले मंडल आयुक्त ने कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया था उस दौरान न तो वहां पर बेरिकेटिंग की गई और न ही मौके पर पुलिस, चिकित्सा अधिकारी मिले है।इस कंटेन्मेंट जोन में एचसीक्यूएस की निर्धारित डोज के अलावा विटामिन सी, मल्टी विटामिन की निर्धारित डोज भी नहीं दी जा रही है। कमिश्नर ने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों पर तल्ख टिप्पणी की है।





Next Story