बिना माॅस्क लगाए मिली सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी,जुर्माना

बिना माॅस्क लगाए मिली सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी,जुर्माना
X
-डिप्टी कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में अनुपस्थित मिले अधिकारी-कर्मचारी


मथुरा। डिप्टी कलक्टर राजीव उपाध्याय पूर्वान्ह 10.40 बजे व्यापार व वाणिज्य कर कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के समय कार्यालय में कोई भी उपायुक्त या सहायक आयुक्त उपस्थित नहीं पाया गया।

निरीक्षण के बाद सहायक आयुक्त सीमा सिंह बिना मास्क अथवा फेस कवर लगाए कार्यालय में उपस्थित आयीं तथा कार्यालय की एक लिपिक प्रियंका बिना मास्क अथवा फेस कवर लगाए हुए पायीं गयीं। उक्त दोनों अधिकारियों व कर्मचारियों पर घ्500 का प्रत्येक पर जुर्माना लगाकर उपायुक्त प्रशासन को कोविड-19 फंड में जमा कराने को कहा गया।

निरीक्षण में संजय कुलश्रेष्ठ प्रधान सहायक, मनोज सिंह प्रधान सहायक, गीता सोनी प्रधान सहायक, अखिल चैधरी कनिष्ठ सहायक, प्रेम कुमार कनिष्ठ सहायक, अजय पाल सिंह कनिष्ठ सहायक, शिव कुमार कनिष्ठ सहायक, मोहन लाल मीणा वाहन चालक, हरवेश नीलम सेवक, युवदेश शर्मा सेवक व विक्रम सिंह सेवक अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में उपस्थित पाए गए कर्मचारियों द्वारा सूचित करने की दशा में निरीक्षण समाप्त होने पर उपायुक्त क्रमशः सुजाता सिंह, संजय सिंह, पंकज कुमार व रोहिणी रमण वाष्र्णय, वाणिज्य कर अधिकारी उपस्थित आ गए।

डिप्टी कलेक्टर श्री उपाध्याय द्वारा 1ः15 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पर सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी प्रभात कुमार अनुपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतुल पाठक जिला समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना व धर्मेंद्र सिंह कंप्यूटर आॅपरेटर कंप्यूटर के पास सटकर बैठे हुए बिना मास्क लगाए हुए पाए गए तथा दोनों से 500 प्रत्येक से जुर्माना लगाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को कोविड-19 फंड में जमा कराने हेतु उपलब्ध करा दिया गया।

वाणिज्य कर कार्यालय के निरीक्षण के लिए जाते समय गोवर्धन रोड स्थित बाजार बंदी का दिन होने के बावजूद खुला पाया गया, जिस को बंद कराने हेतु थाना हाईवे को निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद वापस लौटने पर गोवर्धन रोड पर खुली हुई दुकाने बंद हो चुकी थी। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने पुनः अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लोग बाहर निकलने की दशा में मास्क अथवा फेस कवर अवश्य पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें।

Next Story