- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
कोरोना आपदा नहीं एक चुनौती, भारत ने इस चुनौती को अवसर में बदला-सतीश महाना
यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना
मथुरा। यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा सारा विश्व कोरोना के आपदा मानता है लेकिन भारत ने इसे चुनौती के रूप में लिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस चुनौती केा एक अवसर के रूप में बदला जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत का मंत्र नए इंडिया को तैयार कर रहा है।
सतीश महाना भारत सरकार के आत्मनिर्भर पैकेज को लेकर वर्चुअल पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से अमेरिका जैसे देश हताश हो रहे थे लेकिन भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे चुनौती के रूप में लिया। अवसाद और नकारात्मक विचारों को छोड़ देश को मजबूती के साथ जूझने का मंत्र दिया। लाॅकडाउन से प्रभावित गरीबों के लिए मुफ्त राशन, प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा के तहत रोजगार, किसानों के लिए सम्मान निधि, खेती के लिए सस्ता ऋण, गरीबों के जनधन खाते में पांच सौ रूपया दिया गया। प्रदेश की सरकार ने मजदूरों के लिए एक हजार की धनराशि जारी की गई। ताकि उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकें।
गरीबों के कल्याण के लिए एक नेशन, एक राशन कार्ड, व्यापारी और किसानों के लिए वन नेशन, वन मार्केट, वन टैक्स का फाॅर्मूला लागू किया। इसके तहत अब किसान अपनी फसल को पूरे देश में कहीं भी बेच सकता है और मंडी परिसर के बाहर व्यापारी को मंडी टैक्स की छूट दी जा रही है।
कोरोना की वजह से चीन की कंपनियां दुनिया में दूसरी जगह शिफ्ट होने जा रही थी हमनें इस अवसर को लाभ लिया, वहां की इंडिया में अपने कारखाने लगाना चाह रही है, हमने यूपी में इन कंपनियों को आमंत्रित किया है। सकारात्मक बातचीत चल रही है अच्छे परिणाम बस आने वाले है। उन्होंने उदाहरण दिया सैमसंग कंपनी कई सालों से यूपी में प्लांट लगाने के लिए प्रयासरत थी, पिछली सरकारों ने सहयोग नहीं किया हमारी सरकार ने तीन माह में ही एनओसी जारी करवा दी, आज इस प्लांट में करोड़ों मोबाइल तैयार हो रहे है। कोरोना के प्रारंभ काल में हम पीपीई किट, वेंटीलेटर आयात कर रहे थे आज हम इनका उत्पादन कर रहे है। अब उन सामानों के उत्पादन की तैयारी है जिनके लिए भारत आयात पर निर्भर था।