सीबीएसई बोर्डः राजीव इंटरनेशनल के अनुभव अग्रवाल ने किया टाॅप

सीबीएसई बोर्डः राजीव इंटरनेशनल के अनुभव अग्रवाल ने किया टाॅप
X
-सीबीएसई दसवीं के नतीजों में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से विधि गुप्ता, प्रियंका चौधरी, तीसरे स्थान रहे आदर्श


मथुरा। सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया। इस बार जिले में टाॅपर होने का गौरव आरके ग्रुप के राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अनुभव अग्रवाल के नाम रहा। अनुभव ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में अपना परचम लहरा दिया। वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रतन लाल फूलकटोरी देवी की छात्रा प्रियंका चौधरी और अमरनाथ विद्या आश्रम की छात्रा विधि गुप्ता रहीं। दोनों ने ही 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए है। तीसरे स्थान पर बाबा कढ़ेरा सिंह विद्या मंदिर के आदर्श रहे। आदर्श ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है।





इससे पहले परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों में गजब का उल्लास रहा। इस बार सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही रिजल्ट घोषित करने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में छात्र परिणाम के लिए तैयार थे। जैसे ही साइट पर परिणाम अपलोड हुआ छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा। कई बार सर्वर डाउन होने के चलते विद्यार्थी परेशान भी रहे।





Next Story