- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
कोरोना महामारी से जंग के सारे नियम भूले समाजवादी पार्टी के लोग
मथुरा। कोरोना को लेकर चल रही जंग में समाजवादी पार्टी के नेताओं की गोष्ठी के एक दृश्य ने माहौल को बिगाड़ने का काम किया है। इस समारोह में पार्टी के जिला स्तर के नेताओं ने न तो माॅस्क का ही इस्तेमाल किया है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।
उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार का चौथा वर्ष चल रहा है सत्ता संरक्षण में अपराधों की बाढ़ आ गई है। समाजवादी नेता प्रदेश मे लगतार बढ़ते अपराधों पर चिंतन के लिए मंडी रामदास स्थित कैंप कार्यालय पर एकत्रित हुए थे।
पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकमानी कांत जादौन ने कहा समाजवादी सरकार ने कमजोर परिवारों की महिलायों को समाज मे सुरक्षा देने के लिए 8000 रूपये प्रति वर्ष समाजवादी पैंशन योजना लागु की, छात्र छात्राओं को लेपटाॅप, बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या योजना, जनहित के सभी योजनाओं का भारतीय जनता पार्टी ने राजनीती दुर्भाव से चलते बंद कर दिया। गोष्ठी में समाजवादी पार्टी का आव्हान पत्र वितरण भी किया गया। लेकिन इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग नजर आयी और न ही चेहरों पर माॅस्क। जबकि वर्तमान में सरकार ने इसको अनिवार्य कर रखा है और अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही का भी प्रावधान है। मजेदार बात तो ये रही कि पार्टी नेताओं ने इस फोटो को मीडिया में प्रकाशन के लिए जारी कर दिया।
इस बैठक में मनोज यादव, अवरार हुसैन, चौधरी सईद, रामबाबू पान्डा, युवजन जिलाध्यक्ष संजय यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष डा. साधना शर्मा, अन्नू कुरैशी, निजामराइन, युसुब उस्मानी, नकुल राजवत, पार्षद जाकिर कुरैशी, अव्दुल मालिक, आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक मे भगवती चतुर्वेदी, नोमान अमहद खान, सहीद अलविद, पवन चैधरी, राजू तोमर ,सतीश पटेल, संदीप दिवाकर, लोकेश यादव, ममता गोला, मंजू सैनी, खुशबु, मोना चैधरी, शहिता, धर्मेंद्र सिंह, सलीम खान, प्रमोद वर्मा, अशोक ठाकुर, निजाम आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालक प्रहलाद यादव ने किया।