- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
एक लाख दो तो आरोपियों को जेल भेज दूंगा, नहीं तो तुमको.....एसएसपी का एक्शन
मथुरा। कस्बा छाता निवासी दिनेश पुत्र प्रेमपाल पर गत 28 अप्रैल को सेमरी गांव के दबंगों ने हमला कर दिया। हमलावर उसे मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। दिनेश के पिता प्रेमपाल सिंह ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 427 मुकदमा दर्ज कराया। दिनेश का आरोप है कि इस मामले में दरोगा विवेचक आराम सिंह ने विवेचना के दौरान उससे संपर्क किया और कहा कि उसके केस में धारा 307 नहीं बनती। सभी धाराएं जमानती हैं। यदि एक लाख रुपये दे दो तो धारा 307 में सभी आरोपियों को जेल भेज देंगे। बाद में दरोगा ने धमकी दी कि रुपये न देने पर आरोपियों से केस हटाकर तुम्हारे परिवार के खिलाफ ही केस दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
दिनेश ने कहा कि विवेचक दरोगा आराम सिंह ने उससे कई बार में 77 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद विपक्षियों से रिश्वत लेकर मुकदमे से धारा 307 हटा दी, जिसका लाभ आरोपियों ने ले लिया। दिनेश ने बताया कि इस मामले की शिकायत उसने एसएसपी से की है। इस संबंध में एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि पीड़ित पक्ष की शिकायत और आॅडियो के आधार पर विवेचक दरोगा आराम सिंह को निलंबित कर दिया है। आगे जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।