- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
भाजपा मथुरा-वृंदावन विधानसभा के वर्चुअल सम्मेलन में ऐसे जुड़ें कार्यकर्ता
जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी की मथुरा व्रन्दावन विधानसभा क्षेत्र का वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन 19 जुलाई रविवार, सायं 5 बजे से 6 बजे तक आयोजित किया गया है। सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और विधायक, सांसद, मेयर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सभासद एवं विधानसभा में निवास करने वाले सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मेलन में जुड़ना है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह रहेंगे। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया भाजपा के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह समय से 15 मिनट पूर्व ज्वाइन हो जाएं।
कार्यकर्ता ऐसे जुड़े
मीडिया प्रभारी ने बताया कि मथुरा-वृंदावन के कार्यकर्ता, नेता, पदाधिकारी पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से जूम एप्लीकेशन डाउनलोड कर लें। उसके बाद इस लिंक https://us02web.zoom.us/j/88354843872 को क्लिक करके मीटिंग आईडी 883 5484 3872 एंटर करके शामिल हो सकते है।