चाकू की नोंक पर सोने की चेन लूट ले गए पल्सर सवार

चाकू की नोंक पर सोने की चेन लूट ले गए पल्सर सवार
X


मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में बदमाश बेखौफ है। ये घटना बुधवार सुबह दस बजे की है। कंदब बिहार एलआईजी-ए निवासी मंजू भारद्वाज अपने घर के दरवाजे पर खड़ीं थी कि तभी पल्सर पर सवार होकर दो बदमाश उनसे कुछ दूरी पर रूके। इनमें से एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके खड़ा रहा जबकि दूसरा हाथ में चाकू लेकर आया और महिला की गर्दन पर रख दिया। भयभीत महिला ने हल्का विरोध किया जिससे उनके हाथ में चोट आ गई। बदमाश चाकू की नोंक पर महिला को धमकाते हुए उससे सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस मामले में पीड़िता के पुत्र अंजुल ने थाने में तहरीर दी है। सीओ वरूण कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Next Story