केरल विमान हादसे में मथुरा के पायलट की मौत

केरल विमान हादसे में मथुरा के पायलट की मौत
X

मृतक पायलट अखिलेश


वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से 190 लोगों को ला रहा एअर इंडिया एक्सप्रेस का जो विमान केरल के कोझिकोड रनवे पर फिसलकर हादसे का शिकार हो गया था। केरल विमान हादसे में पायलट के साथ रहने वाले सहायक पायलट अखिलेश पुत्र तुलसीराम मथुरा के रहने वाले थे जो इस हादसे के शिकार हो गए। उनका परिवार थाना हाइवे के गांव मोहनपुर का मूल निवासी है जो हाल में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पोतराकुंड पर रह रहे है। ये सूचना जैसे ही उनके गांव पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पोतराकुंड स्थित घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अखिलेश के चचेरे भाई बाल किशन ने बताया कि उसकी दो दिन पहले ही अखिलेश से बात हुई है। उसे विमान चलाने का ज्यादा शौक था। अखिलेश कुमार उर्फ दीपक की उम्र 32 बर्ष थी वो तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। वो रांची कोच में को पायलट के रूप में तैनात थे, उनकी पत्नी मेघा शर्मा गर्भवती है।

Next Story