- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
कोरोना के 10 नए केसों से हड़कंप, रियल एस्टेट कारोबारी, ठेकेदार के तीन परिजन कोरोना पाॅजिटिव
X
By - स्वदेश मथुरा |21 Jun 2020 8:54 PM IST
मथुरा। मथुरा में देर शाम कोरोना संक्रमण के 10 नए केस सामने आए है। इनमें सात मामले सरकारी लैब के है और तीन केस प्राइवेट लैब के है। वैश्य समाज के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कारोबारी और ठेकेदार की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है।वेटरनेरी यूनिवर्सिटी से जारी सूची के अनुसार रविवार देर सायं नवादा का 38 वर्षीय युवक, गोविंद कुंज मथुरा का 49 वर्षीय व्यक्ति, राजपुर वृंदावन की महिला, चौमुहां की एक महिला, कोसीकलां सुभाष बाजार मेन मार्केट से एक, देवका थोक नंदगांव का एक किशोर, राया की युवती कोरोना से संक्रमित पायी गई है।इधर गोविंद नगर निवासी वैश्य समाज के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कारोबारी और ठेकेदार की पत्नी, पुत्र की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Next Story