एसडीएम, महिला बैंक प्रबंधक सहित 16 नए कोरोना केस के बाद प्रशासन में हड़कंप

एसडीएम, महिला बैंक प्रबंधक सहित 16 नए कोरोना केस के बाद प्रशासन में हड़कंप
X

मथुरा। गुरूवार को एक बार फिर मथुरा में कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एसडीएम, बैंक की प्रबंधक सहित कुल 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। एसडीएम के संक्रमित होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। उनके संपर्क में आने वाले अधिकारी, कर्मचारी परेशान है।

गुरूवार को जो रिपोर्ट आयी है उनमें एसडीएम के अलावा संक्रमित रोगी के संपर्क में आए कृष्णा नगर चंद्रलोक काॅलोनी निवासी 38 वर्षीय युवक, गोविंद हाॅस्पीटल राया का युवक, फरह के गांव फतेहा छह वर्षीय मासूम की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। वहीं यमुनापार रामनगर में एक रोगी के परिजनों में कोरोना संक्रमण हुआ है। जिसमें चार वर्षीय बालक, छह वर्षीय बालिका, 28 वर्षीय महिला, पीड़ित की पत्नी शामिल है। आॅफीसर्स काॅलोनी निवासी एसडीएम और मंडी रामदास निवासी महिला बैंक प्रबंधक शामिल है।

इसके अलावा छह लोगों की प्राइवेट लैब से जो रिपोर्ट आयी है उनमें कैलाश नगर निवासी दो सगे भाई, मगोर्रा में 33 वर्षीय युवक, कृष्णा नगर निवासी दो सगे खंडेलवाल भाई, बाढ़पुरा सदर की 80 वर्षीय महिला शामिल है।

अधिकारियों की बैठक में शामिल थे एसडीएम

संक्रमित एसडीएम डीएम के बेहद खास माने जाते र्है। प्रशासन की हर बैठक में मौजूद रहते है। उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। तीन दिन पहले हल्के बुखार की शिकायत पर डीएम भी एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती बताए गए है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार उन्होंने भी अपनी कोरोना जांच करवाई है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

Next Story