- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
शासन का एक्शनः 1.74 करोड़ के एसटीपी अनियमितता प्रकरण में निगम का एकाउंटेंट निलंबित
मथुरा। नगर पालिका के एसटीपी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालन में वर्ष 2014.15 में हुई अनियमितता की जांच और वसूली के आदेश के बाद नगर निगम के एकाउंटेंट को शासन ने निलंबित कर दिया है। इसका शासनादेश मिलने के बाद निगम ने उसे कार्यमुक्त कर दिया है।
वर्ष 2014.15 में नगर पालिका द्वारा एसटीपी संचालन का टेंडर फरीदाबाद की एक कंपनी को दिया था। इस कंपनी में तकनीकी खामी होने के बाद भी तत्कालीन पालिकाधिकारियों ने मिलीभगत करके न केवल ठेका दे दिया बल्कि कंपनी को 1.74 करोड़ का भुगतान भी कर दिया। इसकी शिकायत पूर्व सभासद हेमंत अग्रवाल ने मंडलायुक्त से की। डीएम के निर्देश पर एडीएम ने जांच की। जांच में तत्कालीन डीएम ने पालिकाध्यक्ष मनीषा गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी केपी सिंह, अवर अभियंता जल कल केआर सिंह, सहायक अभियंता उदयराज सिंह, एकाउंटेंट विकास गर्ग व लिपिक जलकल टुकेश शर्मा को दोषी माना और सभी से कंपनी को भुगतान की गई 1.74 करोड़ रुपये की वसूली की संस्तुति मंडलायुक्त ने की थी।
अब नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा अकेंद्रीयकृत कर्मचारी रिटायर्ड बाबू टुकेश शर्मा से वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शासन ने नगर निगम के एकाउंटेंट विकास गर्ग को निलंबित कर निदेशालय से संबद्ध कर दिया। नगर आयुक्त ने बताया कि हमने एकाउंटेंट विकास गर्ग को कार्य मुक्त कर दिया है।