मथुरा में कोरोना विस्फोट, 23 की रिपोर्ट पाॅजिटिव, दो नर्सिग होमों के चार कर्मचारी भी संक्रमित, पढ़िए लिस्ट

मथुरा में कोरोना विस्फोट, 23 की रिपोर्ट पाॅजिटिव, दो नर्सिग होमों के चार कर्मचारी भी संक्रमित, पढ़िए लिस्ट
X
-दीप नर्सिग होम के तीन, गोपी कृष्ण नर्सिग होम का एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला


मथुरा। बुधवार को मथुरा में 23 लोगों की कोरोना जांच पाॅजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। इनमें दो नर्सिग होमों के चार कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है। देर सायं रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। नर्सिग होमों में उपचार कराने वालों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। वहीं संक्रमित लोगों के परिजनों को क्वारंटीन किया जा रहा है।

बुधवार को दोपहर में अस्पताल के सीएमएस की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। सायं एक और लिस्ट आयी इसमें 22 लोग संक्रमित पाए गए। चिंता की बात ये है कि इसमें रैंडम चेकिंग में नर्सिग होम के लोग भी संक्रमित आए है।

जो लिस्ट आयी है उसमें दीप नर्सिग होम कृष्णा नगर के तीन, कृष्णापुरी स्थित गोपी कृष्ण नर्सिग होम का एक सहित शिवपुरी यमुना पार की एक महिला, अस्थाई जेल का बंदी, राया के चार, मांट के दो, नौहझील के चार, नंदगांव-चौमुहां के दो-दो लोग है। देर सायं दो और लोगों के रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कुल 23 लोग संक्रमित पाए गए है।

Next Story