एसपी सिटी की बेटी सहित 30 नए कोरोना के मामले सामने आए, लगातार बढ रहा है संक्रमण

एसपी सिटी की बेटी सहित 30 नए कोरोना के मामले सामने आए, लगातार बढ रहा है संक्रमण
X


मथुरा में एसपी सिटी के बाद अब उनकी 20 वर्षीय बेटी की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आयी है। इसके अलावा वृंदावन की अखिल भारतीय महिला परिषद से दो महिलाएं भी कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जिले में 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है।

देर रात आयी रिपोर्ट में 10 वर्षीय किशोर महावन, गुड़गांव का 31 वर्षीय युवक, मथुरा का 26 वर्षीय युवक, अखिल भारतीय महिला परिषद से 75 वर्षीय वृद्धज्ञ, 45 साल की महिला, मंडी रामदास से छह वर्ष का किशोर संक्रमित पाया गया है। जैंत से 40 वर्षीय, 43 साल का व्यक्ति, चौमुहां से 22 साल का युवक, बाजना से 32 साल की महिला, हंसराज काॅलोनी से 65 वर्षीय महिला, पीआरवी का 32 वर्षीय सिपाही, थाना हाइवे महिला और पुरूष, मगोर्रा से 34 वर्षीय युवक, गौसना राया से 40 वर्षीय युवक, सौंख से 24 साल की युवती, थाना कोसी कलां से 24 वर्षीय पुलिस कर्मी, गढ़ी हयातपुर यमुनापार से 60 साल की वृद्धा, जैंत से दो, सुरीर और एदलगढ़ी से एक-एक मामला सामने आया है। पांच मामले प्राइवेट सेक्टर के है

Next Story