- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
कोरोना से लड़ने के लिए मथुरा को मिले 5 करोड़, जिला स्वास्थ्य समिति करेगी खर्च
X
By - स्वदेश मथुरा |2 Aug 2020 10:21 PM IST
यूपी की सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए यूपी के 75 जिलों को 299 करोड़ की भारी भरकम धनराशि जारी कर दी है। इन जिलों को दो ग्रेडों में बांटा गया है इनमें ए ग्रेड के जिले को 5 करोड़ तथा बी ग्रेड जिले को तीन करोड़ की धनराशि दी गई है। ये धनराशि जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा खर्च की जाएगी, जिसके अध्यक्ष डीएम होंगे। मथुरा को ए ग्रेड में रखा गया है यानि मथुरा को पांच करोड़ की धनराशि शासन ने जारी की है।
Next Story