- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
मुड़िया पुर्णिमा मेले में चलेंगी 1200 रोडवेज बसें
मथुरा। तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में 27 जून से 3 जुलाई तक लगने वाले राजकीय मुड़िया पुर्णिमा मेला को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। रविवार को एडीएम प्रशासन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभागों से संबंधित तैयारियों से अवगत कराया।
एडीएम विजय शंकर दुबे ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आते हैं। मेला से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। बताया कि मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर यातायात संचालन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा 1200 बसों की व्यवस्था की गई है। ये बसें मथुरा से गोवर्धन रोड होकर गोवर्धन पहुंचेंगी और वहां से लौटकर सौंख रोड़ से मथुरा आएंगी। मेला से पूर्व सभी बसों के ड्राइवर-कंडक्टर को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। बताया कि मेला के लिए 51 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। नगर पंचायत और पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को पानी की आपूर्ति की व्यवस्था समुचित हो इसके लिए टैंकरों के जरिए और अन्य तरीके से पानी पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से गोवर्धन जाने वाले सभी रास्तों, परिक्रमा मार्ग, कुंडों व मंदिरों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा।