- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
18 नए कोरोना केस के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
मथुरा। जिले में कोरोना के 18 नए केस और सामने आए है। सीएमओ कार्यालय से जारी सूची के अनुसार मंडी रामदास की गली रामपाल में चार, डेंपियर नगर, कच्ची सड़क, कृष्णा नगर मधुवन एल्क्लेव, मांट के गांव आयराखेड़ा, लोरिया पट्टी में एक-एक केस सामने आया है। इसके अलावा देहात में भी कई जगहों पर कोरोना पाॅजिटिव केस निकलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
रामकृष्ण मिशन में कार्यरत 22 वर्षीय, 21 वर्षीय दो युवती कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा गांव फौंडर मगोर्रा में 70 वर्षीय वृद्ध, सहजुआ थोक में 26 वर्षीय महिला, गांव लोहिया में 33 वर्षीय युवक, तेलीपाड़े में 55 वर्षीय महिला, मंडी रामदास की गली रामपाल में 53 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय वृद्धा, 53 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय व्यक्ति, 79 वर्षीय वृद्ध, हालन गंज में 73 वर्षीय व्यक्ति, डेंपियर नगर में 34 वर्षीय युवक, आयराखेड़ा में 61 वर्षीय व्यक्ति, राधापुरम एस्टेट में 42 वर्षीय, मधुवन एन्क्लेव में 38 वर्षीय, रामानुज नगर गौरानगर में 20 वर्षीय युवती, हरि नगर में 48 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।