284 वर्ष पुरानी परंपरा टूटेगी, इस बार भगवान श्रीकृष्ण के ब्रज में नहीं निकलेगा प्रभु जगन्नाथ का रथ

284 वर्ष पुरानी परंपरा टूटेगी, इस बार भगवान श्रीकृष्ण के ब्रज में नहीं निकलेगा प्रभु जगन्नाथ का रथ
X
फाइल फोटो


मथुरा। 284 साल पुरानी परंपरा इस बार टूटने जा रही है। कोरोना के चलते तीर्थनगरी वृंदावन में लगभग 284 वर्ष में पहली बार इस आयोजन पर ग्रहण लगा है। यमुना तट स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ सुसज्जित रथ पर विराजमान तो होंगे, लेकिन भक्तजन दर्शन लाभ से वंचित रहेंगे।

महंत ज्ञानप्रकाश पुरी के अनुसार सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए तीन रथों में विराजमान भगवान के श्री विग्रह को मंदिर परिसर में ही विहार कराया मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन में मंदिर श्री जगन्नाथ की प्रतिवर्ष धूमधाम से निकाली जाने वाली रथयात्रा इस बार नगर भ्रमण नहीं करेगी।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के विशेष कार्य अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन और कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि अब मंदिर परिसर में ही भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के कार्यक्रम होंगे। मंदिर परिसर में ही 23 जून को शाम करीब 4.30 बजे विशेष पूजन होगा। इसके बाद रथ में विराजमान होकर भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में ही भ्रमण करेंगे। बाहरी लोग और भक्तजन इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।

Next Story