- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
देवशयनी एकादशी पर परिक्रमा कर पुण्य कमाने को उमड़ा भक्तों का सैलाब
वृंदावन। देवशयनी एकादशी पर धर्मनगरी में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने पंचकोसीय परिक्रमा, यमुना स्नान और मंदिरों में दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
गुरुवार को देवशयनी एकादशी पर नगर में उमड़ी भक्तों की भीड़ के आकर्षण का केंद्र विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर रहा। जहां सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर भक्तिभाव से विभोर होता दिखाई दिया। वहीं अत्यधिक भीड़ होने के कारण दर्शनार्थियों को अपने आराध्य की झलक पाने के लिए घंटों इंतजार एवं धक्कामुक्की का सामना भी करना पड़ा। ठा. राधाबल्लभ मंदिर, सेवाकुंज मंदिर, राधारमण मंदिर, शाहजी मंदिर, कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर आदि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
वहीं देवशयनी एकादशी पर हजारों भक्तों ने पंचकोसीय परिक्रमा लगाकर पुण्य कमाया। परिक्रमा मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध न होने के चलते परिक्रमार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते परिक्रमा मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वहीं परिक्रमार्थियों की सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह सेवा शिविर आयोजित किए गए। जहां भक्तों को शीतल पेयजल, फलाहार आदि वितरित किए गए। वहीं रिमझिम बरसात के बीच भक्त राधे-राधे की गूंज करते हुए परिक्रमा में आगे बढ़ रहे थे।