- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
कान्हा की धरा पर पहली बार महारास करेंगी हेमा मालिनी, कहा - सीएम ने उप्र को बनाया उत्तम प्रदेश
मथुरा। सांसद हेमामालिनी ने आझई गांव में बुधवार को आयोजित एक जनसभा में कहा कि जिले के विकास के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के विकास का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही है, जिन्होंने सर्वाधिक विकास उत्तर प्रदेश में करवाया है। छाता तहसील के आझई गांव में बुधवार पूर्वान्ह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्कॉन वेदांता द्वारा बनाए गए कृष्ण बलराम मंदिर का लोकार्पण एवं उद्घाटन फीता काटकर किया।
डेयरी प्लांट का भी उदघाटन उनके हाथ हुआ है। डेयरी प्लांट में 25 हजार दूध प्रतिदिन उत्पादित होगा।इस दौरान आयोजित सभा का सम्बोधन सांसद हेमा मालिनी ने राधे-राधे और हरे कृष्ण महामंत्र के जप के साथ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सनातन संस्कृति की स्थापना में बहुत योगदान दिया है। मथुरा- वृंदावन में विकास हो रहा है। जल्द ही यमुना शुद्धिकरण का काम शुरू होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस्कॉन से मेरा 30 से अधिक साल का नाता है। इस्कॉन के भक्तों ने ही ब्रज का पहली बार दर्शन करवाया और लीलाओं की जानकारी दी। नृत्य प्रस्तुतियों में मैं श्रीकृष्ण की लीलाओं को अभिनय के रूप में उतारने की कोशिश करती हूं।
आज कान्हा की धरा पर पहली बार महारास करेंगी हेमा
सांसद, फिल्म अभिनेत्री और प्रख्यात नृत्यांगना हेमामालिनी पहली बार कान्हा की धरा पर महारास प्रस्तुत करेंगी। उनके द्वारा अभिनीत ब्रज कार्तिक रास महोत्सव का आयोजन बुधवार को जवाहरबाग में होगा। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में महारास होना था, लेकिन वर्षा के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। बुधवार को यह कार्यक्रम शाम सात बजे से होगा। मुंबई के कलाकारों के साथ प्राकृतिक छटा के बीच हेमा मालिनी जब भगवान श्रीकृष्ण, राधा और उनके गोपिकाओं के प्रिय महारास का मंचन करेंगी।