ब्रज में बढते पर्यटन के दृष्टिगत बनाएं मास्टर प्लान व योजनाएं -योगी

ब्रज में बढते पर्यटन के दृष्टिगत बनाएं मास्टर प्लान व योजनाएं -योगी
X
ब्रज के तीर्थ स्थलों पर काशी की तर्ज पर ब्रहम मुहूर्त में शुभ प्रभात का चलाएं संगीत

मथुरा। उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की छठवीं बोर्ड बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें ब्रजतीर्थ पथ परियोजना, गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा-वृंदावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन के प्रस्ताव परिषद के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किए गए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शासन के पास भौतिक विकासध्सामाजिक उत्थान के प्रस्तावों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें तथा इन्हें लंबित न रखा जाए। ब्रज में बढ़ते पर्यटन के दृष्टिगत मास्टर प्लान तैयार करते हुए कार्य योजना बनायी जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद में नियुक्ति करते हुए कुशल मैन पावर बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि परिषद विभिन्न संस्थानोंध्इंस्टीट्यूशन को जोड़ें। उन्होंने परिषद को निर्देश दिए कि भगवान की लीलाध्लाईट एंड साउंड शो अलग-अलग स्थानों पर कराए जाएं। बाहरी क्षेत्रों में अच्छे-अच्छे हॉटलों को विकसित करें। काशी की भांति ब्रह्म मुहूर्त में शुभ प्रभात की तरह कुछ संगीत चलाए जाएं। ब्रज के सातों तीर्थ स्थलों वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन, नंदगांव, गोकुल, मथुरा पर यह व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट एवं सेफ सिटी तथा आध्यात्मिक नगरी के रूप में जनपद को विकसित किया जाए। चरण दर चरण कार्य किए जाएं। यातायात व अतिक्रमण की चुनौतियों पर प्रभावी कार्य करें तथा पोल हटाकर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए। जनपद में पार्किंग स्पेस विकसित किये जायें, श्रद्धालु एवं पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधायें मुहैया करायी जाएं।

बोर्ड बैठक में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की पर्यटन निदेशालय को स्वीकृत हेतु परियोजनाओं का अनुमोदन हुआ, जिसमें सौभरि वन स्थापना (फेज-2) हेतु पौधशाला, मियांबाकी पद्धति से वृक्षारोपण तथा जल संचयन, वृक्षारोपण व अन्य कराए गए कार्यों के अनुरक्षण आदि की परियोजना जिसकी लागत 819.50 लाख, मथुरा स्थित जोधपुर झाल की वैटलेंड के संरक्षण, ईको पर्यटन विकास विशेषत: पक्षी पर्यावास विकास करते हुए सौंदर्यीकरण का कार्य जिसकी लागत 918.63 लाख, गोवर्धन स्थित कुसुम सरोवर के सौंदर्यीकरण का कार्य जिसकी लागत 55.89 लाख, मथुरा स्थित रसखान समाधि के पास रमनरेती पर जनसुविधा केंद्र एवं यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण जिसकी लागत 112.47 लाख, ग्राम करहला स्थित ब्रजनाभ की समाधि का पुनरोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लागत 312.61 लाख, राया स्थित गणेश बाग का विकास कार्य लागत 361.22 लाख, राया नगर पंचायत अंतर्गत ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग के अंतर्गत मुख्य मार्गो पर स्वागत द्वारों का निर्माण लागत 38.87 लाख, राया स्थित नगर पंचायत कैमारा वन तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य लागत 236.24 लाख, तहसील छाता अंतर्गत अकबरपुर-जैंत (चौमुहां) में टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर का विकास कार्य लागत 1682.18 लाख, नंदगांव में पर्यटक जनसुविधा केंद्र (टीएफसी) का निर्माण कार्य लागत 2498.71 लाख, बरसाना स्थित प्रिया कुंड (पीली पोखर) की फसाड लाइटिंग एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य लागत 62.71 लाख, गोकुल बैराज के अपस्ट्रीम बांई तरफ वासुदेव वाटिका का निर्माण एवं विकास कार्य लागत 4696.80 लाख, नंदगांव स्थित टेर कदंब को जाने वाले मार्ग पर द्वार का निर्माण, परिसर में एमएम रेलिंग, सोलर सिस्टम, आर.ओ. व चिलर आदि विभिन्न कार्य जिसकी लागत 67.71 लाख, श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित केशव वाटिका के सौंदर्यीकरण का कार्य लागत 933.47 लाख, बरसाना स्थित राधाबिहारी इंटर कालेज की भूमि पर टीएफसी का निर्माण कार्य लागत 5590.99 लाख, मथुरा-वृंदावन मार्ग पर मयूर संरक्षण केंद्र के सौंदर्यीकरण, संवर्धन और घायल मयूरों के उपचार उपलब्ध कराने बावत परियोजना जिसकी लागत 210.75 लाख तथा छाता तहसील में शनिदेव मंदिर के निकट कोकिला वन आरक्षित वन में आद्र भूमि पर ईको पर्यटन स्थल विकास कार्य जिसकी लागत 409.80 लाख की परियोजनाओं का अनुमोदन हुआ।

परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत तैयार कराई जाने वाली 24 परियोजनाओं को प्रस्तुत करते हुए विचार विमर्श किया गया। जनपद मथुरा में स्थित सभी राही पर्यटन आवास ग्रहों की मरम्मतध्जीर्णोद्वार का कार्य पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है और शीघ्र पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में ब्रज विकास योजना 2041 पुस्तिका का विमोचन भी किया।

बैठक में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, सांसद हेमा मालिनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, ठा. मेघश्याम, पूरन प्रकाश, सदस्य विधान परिषद ठा. ओमप्रकाश सिंह, पर्यावरण वन एवं जलवायु जीव जंतु विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वैंकटेश्वर लू, नगर निकाय, नगरीय रोजगार गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, पर्यावरण व संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम तथा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी दीपक कुमार, डीएम पुलकित खरे, नगर आयुक्त अनुनय झा, एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय, परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप, डिप्टी सीओ पंकज वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Next Story