- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन में खेली फूलों की होली, राधारमण मंदिर में गाए भजन
मुंबई। सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को वृंदावन में परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली। इससे पहले वह राधा रमण मंदिर पहुंची थीं। यहां दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने श्याम रंग में मैं तो रंग गई.... और रंग छूटा... जैसे भजन गाए। उनके भजन सुनकर मंदिर में मौजूद भक्त झूम उठे। इस दौरान हेमा मालिनी भी होली की मस्ती में डूबी नजर आईं। मंदिर में हेमा मालिनी को मंदिर के पुजारियों ने प्रसाद दिया। फिर प्रसाद रूपी गुलाल उनके ऊपर डाला। हेमा मालिनी ने अपना भजन अलबम लॉन्च किया है। इस दौरान फैंस उनके साथ फोटो खिंचाने को आतुर नजर आए।
गौरतलब हो कि सांसद हेमा मालिनी एक महीने पहले भी वृंदावन के राधा रमण मंदिर पहुंची थीं। इस दौरान भगवान राधा रमण मंदिर में हेमा मालिनी ने अचानक भजन गाना शुरू कर दिया। हेमा मालिनी ने सबसे पहले भजन न राधा न मीरा हूं, मैं तो कृष्ण दीवानी हूं...गाया। फिर हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे...भजन गाया। करीब 30 मिनट तक हेमा मालिनी ने 4 भजन गाए। शुक्रवार दर्शन के दौरान सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि इस भजन को नारायण अग्रवाल ने लिखा और विवेक प्रकाश ने म्यूजिक दिया है। इसको उनके द्वारा गाया गया है।
हेमा मालिनी ने बताया कि वह अब तक करीब 15 भजन गा चुकी हैं। इस दौरान मंदिर में अनूप शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। इसके बाद सांसद हेमामालिनी वृंदावन परिक्रमा मार्ग पहुंची जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली।