जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में किया प्रतिभाग

जीएल बजाज के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में किया प्रतिभाग
X

मथुरा। जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के प्रबन्धन संकाय के विद्यार्थियों ने वित्तीय नवाचार-चुनौतियों एवं अवसर विषय पर मैनेजमेण्ट एजूकेशन एंड रिसर्च इन्स्टीट्यूट, जनकपुरी नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लिया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों ने वित्तीय क्षेत्र में हो रहे अनेक परिवर्तनों, चुनौतियों एवं अवसरों के बारे में विस्तार से जाना।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली के महाप्रबन्धक पुनीत जैन एवं यश बैंक गुरूग्राम के कार्यकारी उपाध्यक्ष नितिन तुली ने बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों एवं निवेशकों के लिये नये अवसरो एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने मुद्रा योजना, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिजीटलाइजेशन, वर्चुल बैंकिंग, पेमेंट गेटवे सिस्टम, यूपीआई, भीम आदि टॉपिकों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर किस्क एडवाइजरी सर्विसेज की निदेशक श्रीमती युक्ति अरोरा ने ब्लॉक चेन सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के प्रबन्धन संकाय के छात्र-छात्राओं का आर्थिक मामलों के विषय विशेषज्ञों की सेमीनार में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं को वित्तीय क्षेत्र में अवसर एवं उसकी चुनौतियो के बारे में विस्तार से जानने का अवसर प्राप्त हुआ। जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ऐसी एक्टीविटी कराने के मामलों में अग्रणी संस्थान साबित हो रहा है।

इस अवसर सेमीनार में पहुंचे विभिन्न वक्ताओं ने रियल लाइफ से सम्बंधित उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। अंत में विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष प्रो. गजल सिंह की अध्यक्षता में प्रो. जितेन्द्र सिंह व विपिन रावत ने संचालन किया।

Next Story