पौने दो लाख के ईनामी सहित पांच गिरफ्तार

पौने दो लाख के ईनामी सहित पांच गिरफ्तार
X

कई राज्यों में कर चुका है एटीएम लूट की वारदात

मथुरा। छाता, शेरगढ़ व स्वाट टीम ने हरियाणा व यूपी से 1 लाख 75 हजार रुपये के इनामी शातिर अपराधी शाहिद उर्फ आडवाणी व उसके दो इनामी साथियों सहित पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकडऩे में सफलता प्राप्त की।

छाता क्षेत्र से जीएल बजाज कालेज अकबरपुर एनएच 2 पर लगे ओरियंटल बैंक आफ कामर्स के एटीएम को लाखों रुपये सहित बदमाश उखाडक़र ले जाने के मामले में पुलिस ने पहले ही कुछ शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। एटीएम लूटने वाले गैंग के सरगना शातिर अपराधि शाहिद उर्फ अडवाणी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। इस पर कई राज्यों से 1 लाख 75 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसएसपी द्वारा इसे पकड़ने के लिए चार टीमें लगी हुई थी।


उक्त टीमों उस समय महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई जब मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि एटीएम लूट करने वाली घटनाओं में शामिल गैंग का सरगना इनामी अपराधी शाहिद उर्फ आडवाणी पुत्र जुम्मा मेव निवासी खरखडी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ में एनएच 2 पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शेरगढ़ व छाता और स्वाट टीम प्रभारी मय फोर्स के नरी सैमरी पुल एनएच 2 पर पहुंचे।

बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास किया तथा गैंग के अन्य सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबावी कार्यवाही करते हुए गैंग लीडर व उसके अन्य सदस्यों को मय गाड़ी मय नाजायज असलाहों सहित गिरफ्तार कर लिया। इनसे 5 लाख 30 हजार रुपये, एक बैगनार कार, एक ट्रक, एटीएम उखाडऩे में प्रयुक्त होने वाला सामान, एक लोहा सांकर, एक पट्टा बैल्ट, एक गैस कटर, एक एलपीजी सिलेंडर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर एवं भारी मात्रा मे अवैध असलाह व कारतूस बरामद किया।

पूछताछ पर अभियुक्त शाहिद उर्फ आडवाणी द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि अपने अलग-अलग साथियों के साथ जनपद मथुरा, आगरा, अलीगढ, नोएडा, गुरूग्राम, हसनपुर पलवल, फरीदाबाद सहित पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उडीसा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार व अन्य राज्यों में करीब 100 से अधिक एटीएम लूटे व चोरी किये है। इसके पकड़े गये अन्य साथी शाहरूख उर्फ समीर पुत्र साबिर निवासी मौहल्ला नकासा कस्बा व थाना कोसीकलां व शाहरूख पुत्र असरूद्दीन निवासी नाडका थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान पर भी जनपद से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा शहजाद पुत्र खुशिया निवासी मेवात व रहीश पुत्र शेर मौहम्मद निवासी विश्म्भरा शेरगढ़ को भी गिरफ्तार किया है।

Next Story