ठगी के आठ आरोपी पुलिस ने पकड़े

ठगी के आठ आरोपी पुलिस ने पकड़े
X

मथुरा। इनकम टैक्स के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर रुपये वसूलने वाले 08 शातिरों को गोविंदनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने जनपद में हो रही ठगी व व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग को पकडऩे के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत गोविंद नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम को श्याम सुन्दर पुत्र सत्यनारायण निवासी गोवर्धन रोड गंगा नगर ने बताया कि उनके मो0 फोन नम्बर पर 9027047037 से काल आयी उसमें कहा कि उनकी एक कम्पनी है जिसमें काफी लोग कार्यरत हैं उनकी कम्पनी के पास काफी पैसा है।

कम्पनी इन्कम टैक्स से बचना चाहती है और वह आपके खाते में दस लाख रुपये डाल देंगे लेकिन इससे पहले बतौर गारन्टी आपको एक लाख रुपये देना होगा। पीडि़त लालच में आ गया और उसने एक लाख रुपये गोकुल रेस्टोरेंट पर आरोपियों को दिये। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने उसे विश्वास दिया की आज शाम तक खाते में दस लाख रुपये आ जायेगें। जब शाम तक उसके खाते में रुपये नहीं आये तो उसने आरोपियों से फोन पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। कुछ समय बाद थाने पर आकर प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर को घटना से अवगत कराया कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि होटल क्लार्क इन, निकट बिरला मंदिर के पास जनता के साथ ठगी करने वाला गैंग के सदस्य खड़े हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर वहां पहुंचे और वहां से आठ लोगों को पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने अपने नाम विशम्भर दयाल पुत्र देवीचरन निवासी हरिद्वार उत्तराखंड, सनदेव पुत्र रतनसिंह निवासी भिवानी, सत्यदेव पुत्र ओमप्रकाश निवासी भिवानी, राजविन्दर पुत्र समय सिंह निवासी रेवाणी, आनंद महाराज पुत्र जयराज चेला कपिल मुनि निवासी हरिद्वार, सुरेन्द्र सिंह पिताम्बर दत्त निवासी उत्तरकाशी, राजेश पासवान पुत्र सरजु पासवान हरिद्वार और ललित मोहन भट्ट पुत्र राजेन्द्र भट्ट निवासी देहरादून बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लाख रुपये, 08 मोबाइल फोन (अलग-अलग कम्पनियों के) बरामद किए है।

Next Story