- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
रामजी का कार्य करने का सौभाग्य हर मनुष्य को नहीं मिलता -अरूण पांचजन्य
मथुरा। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं उनके दर्शन के लिए निमंत्रण देने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्रीराम का चित्र और पत्रक महानगर के सभी 10 नगरों में वितरित किए गए। अब रामभक्त कार्यकर्ता 1 से 15 जनवरी तक प्रत्येक गली-मोहल्लों में घर-घर जाकर पूजित अक्षत देकर अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करने का निमंत्रण देंगे।
बुधवार की देर सायं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग कार्यालय केशव भवन महाविद्या कॉलोनी में आयोजित नगरश: पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग प्रचारक अरुण पांचजन्य एवं महानगर पालक लक्ष्मीनारायण द्वारा प्रभु श्रीराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया। राम भक्तों को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक ने कहा कि रामजी का कार्य करने का सौभाग्य हर मनुष्य को नहीं मिलता है। रामजी जिनको अपना मानते हैं, उन्हीं को यह रामकाज करने का शुभ अवसर मिला है।
उन्होंने कहा कि हनुमानजी का राम कार्य का संकल्प राम काज कीन्हे बिनु मोहि कहां विश्राम को आदर्श मानते हुए बिना रुके-थके अयोध्या दर्शन हेतु घर-घर निमंत्रण पहुंचाने का कार्य करें। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति महानगर संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने अभियान के नगर संयोजकों, पालकों सहित राम सेवकों को इस अभियान की सावधानियां एवं बारीकियों की जानकारी दी। कहा कि प्रभु श्री रामलला का यह पवित्र कार्य पवित्रता एवं तन्मयता के साथ होना चाहिए।
कार्यक्रम में घर-घर निमंत्रण देने के लिए मथुरा महानगर के सभी दस नगरों गायत्री नगर, केशव नगर, द्वारिकेश नगर, दीनदयाल नगर, यमुना नगर, गोकुल नगर, रिफायनरी नगर, महाराणा प्रताप नगर, माधव नगर एवं श्रीजी नगर के रामभक्त कार्यकर्ताओं को पूजित अक्षत कलश, श्रीराम का चित्र और पत्रक वितरित किए गए। इससे पूर्व रामभक्त कार्यकर्ता अपने-अपने नगरों में हाथों में भगवा ध्वज लेकर वाहन यात्रा निकालते हुए ढोल नगाड़ों के साथ रामलाल हम आएंगे दर्शन तेरे पाएंगे, सौगंध राम की खाते हैं घर-घर अक्षत पहुंचाएंगे आदि उदघोष करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीओम ने रामलला की कृपा से अब यह शुभ दिन आया है, प्रभु राम ने सब समाज को अवधपुरी में बुलाया है... गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डा. संजय, दिनेश लवानियां, महानगर प्रचारक आर्येंद्र, विमल, शिवकुमार, अशोक, मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, हरवीर चाहर, मुरारी अग्रवाल, गोकुलेश गौतम, कीर्ति शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राकेश शर्मा, चंद्रपाल सिंह, संजय शर्मा, विजय गुर्जर, बलराम ठाकुर सहित सैकड़ों रामसेवक उपस्थित थे।
कदंब विहार में राम भक्तों ने किया पूजित अक्षत कलश का स्वागत
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति महानगर के तत्वावधान में रिफाइनरी नगर के कदंब विहार में पूजित अक्षत कलश के पहुंचने पर जय श्रीराम के नारे के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर रिफाइनरी नगर संघचालक ब्रजमोहन अग्रवाल, नगर व्यवस्था प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, बस्ती प्रमुख संजय सारस्वत, दयानंद शाखा के मुख्य शिक्षक अंशुल खंडेलवाल, कदंब विहार संयोजक भगतसिंह पटेल, रामभक्त मनोज कुमार तथा समिति महानगर के सदस्य किशोर इसरानी आदि उपस्थित थे।