3100 दीपकों से झिलमिलाएगा राधाकुंड

3100 दीपकों से झिलमिलाएगा राधाकुंड
X

गोवर्धन। कार्तिक नियम सेवा में एक माह तक 3100 दीपकों से राधाकुंड के घाट झिलमिलाते नजर आएंगे। दीपदान के लिए 60 स्टैंड स्थाई रूप से लगाए गए हैं। दीपदान का शुभारंभ रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज और बाल योगेश्वर दास महाराज ने संयुक्त रूप से जनाना घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तदुपरांत दूर-दराज से आए भक्तों ने दीपक जलाने में सहयोग किया। राधाकुंड के घाटों पर झिलमिलाते दीपकों को देख श्रद्धालु भावविभोर नजर आए।

आयोजक बाल योगेश्वर दास महाराज ने बताया कि राधाकुंड में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण अपनी अल्हादिनी शक्ति श्रीराधारानी के साथ लीलाएं की हैं। कार्तिक मास में सभी तीर्थों का मास है। दीपदान शरद पूर्णिमा की पावन बेला पर शुरू किया है जो कि मार्घशीष पूर्णिमासी तक अनवरत रूप से किया जाएगा। समाजसेवी सुरेश जोशी ने बताया कि 60 स्टैंड पर झिलमिलाते दीपक और श्रद्धालुओं के द्वारा जलाए गए दीपकों से अनूठी रोशनी नजर आ रही है। नियम सेवा में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मणिपुर, आसाम, पंजाब, दिल्ली से भक्त पहुंच रहे हैं। जगह-जगह मंदिरों में श्रीमद्भागवत कथा, चौतन्य चरितामृत आदि के प्रवचन से भक्ति की धारा बह रही है। राधाकुंड परिक्रमा में हरिनाम कीर्तन के बीच श्रद्धालुं भावविभोर नजर आ रहे हैं। श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के 18 मंदिरों में सुबह की मंगला बेला से ही धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। इस अवसर पर पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज, निर्भय गोस्वामी, सुरेश जोशी, कृष्ण मुरारी उपाध्याय आदि थे।

Next Story