गिरिराज जी की शरण में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल

गिरिराज जी की शरण में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल
X

गोवर्धन। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल ने रविवार को तलहटी पहुंचकर गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना कर मनोती मांगी। उन्होंने दानघाटी मन्दिर में विधि विधान से मन्त्रोच्चारण के बीच पूजा की। तलहटी स्थित गिरिराज जी की शिला पर पूजा अर्चना की।

दानघाटी मन्दिर में उनका स्वागत शॉल दुपट्टा के साथ सेवायत पवन कौशिक ने किया। तलहटी में प्रतिदिन गिरिराज जी की दो परिक्रमा करने वाले चेतन्य कृष्ण दास बाबा से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। वह वर्तमान में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश हैं। वह पटना उच्च न्यायालय और त्रिपुरा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी कार्य किया है। इस अवसर पर कृष्ण पद दास बाबा, कन्हैया शर्मा आदि थे।

Next Story