- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने आईं दो बुजुर्ग महिलाओं की भीड़ के चलते मौत
वृंदावन। ठा. बांकेबिहारी के दर्शन करने आईं दो बुजुर्ग महिलाओं की अलग-अलग स्थानों पर भारी भीड़ के चलते अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।
बता दें कि वीकेंड और सोमवार को क्रिसमिस डे के अवकाश के चलते वृंदावन में विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। रविवार को भी सुबह से ही ठा. बांकेबिहारी मंदिर समेत आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए न सिर्फ पुलिसबल तैनात रहा बल्कि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। वहीं भीड़ का दबाब इतना था कि सारी व्यवस्थाएं फेल और श्रद्धालु परेशान नजर आए। इसी के चलते ठा. बांकेबिहारी मंदिर की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर अलग-अलग स्थान पर भीड़ में फंसी दो श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई। पहली घटना पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे हरिनिकुंज चौराहा और विद्यापीठ चौराहा के बीच उस समय घटित हुई जब श्रद्धालुओं की भीड़ के मध्य फंसी सीतापुर निवासी बीना गुप्ता (70) पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनके साथ मौजूद परिजन एवं पुलिसकर्मी उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी प्रभारी डा. शशिरंजन ने बताया कि अस्पताल आने से पूर्व इनकी मृत्यु हो गई थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि वह दिल की बीमारी से ग्रसित थीं। वहीं दूसरी घटना दोपहर करीब 1.30 बजे बांकेबिहारी मंदिर मार्ग पर जयपुरिया गेस्टहाउस के निकट हुई। जहां थाना आधारता जबलपुर निवासी भोलानाथ मिश्र की पत्नी मंजू मिश्रा (62) साल की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीओ सदर प्रवीण मलिक द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से रामकृष्ण मिशन सेवााश्रम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मंजू मिश्रा अपने पति भोलेनाथ मिश्रा समेत अपनी बेटी एवं बेटों के साथ यहां धार्मिक यात्रा पर आई थीं।