- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- मथुरा
युवा सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर बनें आत्मनिर्भर -हेमामालिनी
मथुरा। नेहरू युवा केंद्र और खेल मंत्रालय द्वारा बीएसए कालेज में आयोजित जिला युवा उत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसका लाभ युवाओं को लेना चाहिए।
कहा कि सरकार द्वारा युवाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु ये उत्सव आयोजित किया है। साथ ही उन्होंने युवाओं को नवनिर्मित संसद भवन में लगाई गई मथुरा की कला पेंटिंग से अवगत कराया।सांसद ने बीएसए कॉलेज के हॉल में लगी माटी कला केंद्र के स्टॉल एवं भारत स्काउट गाइड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। जिला युवा उत्सव के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही राधा-कृष्ण की लीला से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डा. देवेंद्र शर्मा, बीएसए कालेज के प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।