- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बांदा के सबसे कम मतदान वाले क्षेत्रों में चलेगा जागरुकता अभियान
बांदा। शहर के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज प्रांगण में एसडीएम सदर सुधीर कुमार गहलोत की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीते विधानसभा चुनाव में सदर विधानसभा के 33 मतदान केंद्रों में औसत से कम मतदान होने पर उसकी पुनरावृत्ति न हो इसलिए जागरूकता रैली व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने संबंध में चर्चा हुई।
कालेज से संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ व उनके क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया। उप जिलाधिकारी सदर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान सभी नागरिकों का प्रमुख अधिकार व कर्तव्य है। आगामी विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके बाद कालेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं ने एक दर्जन बीएलओ के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ एसडीएम सदर सुधीर कुमार गहलोत, तहसीलदार सदर पुष्पक, कालेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली शहर के मोहल्ला आजादनगर, परशुराम तालाब, गायत्री नगर की ओर रवाना हुई। रैली में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने गगनभेदी नारे लगाते कहां कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, भाई-बहनों रखना ध्यान सबको करना है मतदान आदि नारे लगाकर मोहल्ले की गलियों में भ्रमण किया। रैली में सुपरवाइजर अवधेश पटेल, बीएलओ संगीता सेठी, जितेंद्र कुमार, रामराज शुक्ल, प्रदीप कुमार, फूलन मिश्रा, लोकेश सिंह, जितेंद्र वर्मा, पूनम राय, रहमान, श्याम सिंह के साथ कालेज के एनसीसी ऑफिसर मंगल प्रसाद शिक्षक देशराज सिंह रमेश प्रसाद आदि मौजूद रहे। रैली पुनः कालेज पहुंचकर संपन्न हुई। प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह रैली जिला प्रशासन के निर्देश पर आगामी तीन दिनों तक अनवरत निकाली जाएगी। रैली में तहसील के अधिकारी व नगर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल रहेंगे।