प्यार के झांसे में कर्नल की बेटी से ठगे 1.21 लाख

खैर। महाराष्ट्र के पूणे जनपद के थाना लश्कर निवासी कर्नल की बेटी को प्यार के झांसे में लेकर 1.21 रूपया ठगने तथा युवती के फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने के मामले में दर्ज एफआईआर के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने खैर के गांव केसी नगला से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र पुलिस युवक को अपने साथ ले गई है।

पूणे जनपद के थाना लश्कर के उपनिरीक्षक विजय सुनिल बनसूडे ने बताया कि एक माह पूर्व थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से खैर क्षेत्र के गांव केसी नगला निवासी युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की थी। दोस्ती के बाद युवती को गुमराह कर व प्यार के झांसे में लेकर तथा अपने आपको नौकरी पेशा बताकर उससे 1.21 लाख रूपया अपने खाते में डलवा लिए। इतना ही नही उसकी फोटो तथा वीडियो बिना युवती की सहमति के इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। जानकारी पर युवती की मां ने आरोपित के खिलाफ थाना लश्कर में अभियोग पंजीकृत कराया था।

मामले में महाराष्ट पुलिस ने आरोपित हरिओम पुत्र देवेन्द्र ंिसह निवासी केसीनगला थाना खैर को घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर महाराष्ट्र पुलिस आरोपित युवक को अपने साथ महाराष्ट्र ले गई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Next Story