दीक्षांत समारोह में 182 मेधावियों को उपाधि व 15 छात्र-छात्राओं को मिला मेडल

दीक्षांत समारोह में 182 मेधावियों को उपाधि व 15 छात्र-छात्राओं को मिला मेडल
X

बांदा। कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इसकी अध्यक्षता के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आना था। लेकिन मौसम ठीक न होने के कारण विवि नहीं आएंगी। वर्चुअल माध्यम से समारोह की अध्यक्षता राजभवन से अध्यक्षता की।


बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल सम्मिलित होकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड असीम उर्जा से युक्त क्षेत्र है। इस क्षेत्र में एक से बढ़कर एक महान सपूतों एवं महापुरुषों को जन्म दिया है। इस कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना बुंदेलखंड क्षेत्र के करिश्मे बहुआयामी विकास में सार्थक है। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कृषि विज्ञान हमारी कृषि प्रणाली व अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर आरसी अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा सिक्स कमेटी का गठन किया गया जो नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रमों में आवश्यक बदलाव एवं विषय विविधता पर कार्य कर रही है। कुलपति ने अपने उद्बोधन से जुड़े कार्यों को बताते हुए कहा कि अलसी एवं तिल परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2020 में अलसी, तिल की किस्म विकसित की गई है। दीक्षांत समारोह में 182 मेधावियों को उपाधि दी गयी। 15 छात्र-छात्राओं को मेडल मिले। एक छात्र को कुलाधिपति स्वर्ण पदक , पांच को कुलपति स्वर्ण पदक, पांच को कुलपति रजत पदक व चार को कुलपति कांस्य पदक दिया गया।

Tags

Next Story