- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बांदा : प्रशासन ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, डीएम ने दिए अहम निर्देश
बांदा। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाए गए मतदान कार्मिकों के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सौपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करके उस समस्या का निराकरण कराएं। कार्य की प्रगति से समय-समय पर अवगत कराएंगे। निर्वाचन संबंधित सौपे गए कार्यों को तत्काल कराना प्रारंभ कर दें जैसा कि सभी को ज्ञात है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 नजदीक है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए अपने कार्य एवं दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करना सुनिश्चित करें। तथा टीम भावना से कार्य करेंगे जो नियम कानून दिए गए हैं उनका भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए और आवश्यकतानुसार सभी प्रभारी अधिकारी व्हाट्सएप ग्रुप बना ले जिससे संपर्क करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नहीं होगी और अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए यदि किसी ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ सीधे कार्रवाई हेतु निर्वाचन आयोग को पत्राचार किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी पैलानी, उप जिलाधिकारी नरैनी सुरजीत कुमार, उप जिलाधिकारी अतर्रा, उपायुक्त मनरेगा राघवेंद्र तिवारी, डिप्टी कमिश्नर एवं जिला विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके तिवारी संजय अग्रवाल प्रभारी वना अधिकारी बांदा, जिला बचत अधिकारी राकेश जैन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।