- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
भाजपा ने परियोजनाएं चलाकर निकाला जल संकट का हल : अमित शाह
बांदा। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आए बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित मटौंध विशेष मंडी समिति मैदान में आए केंद्रीय गृहमंत्री व सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सपा, बसपा, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अखिलेश पर तंज कसा। उसके पहले व दूसरे चरण के चुनाव नतीजों के बारे में जनता से हाथ उठाकर हाल पूछने के लिए हामी भराते हुए कहा पहले दूसरे चरण में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ होने की बात बताई।
अखिलेश यादव को चेताया कि हम किसी से डरते नहीं हैं। उन्होंने बुंदेलखंड में पानी का संकट दूर करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं व डिफेंस कारीडोर स्थापना किए जाने की बात भी की। बांदा के तिंदवारी विधानसभा आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा उद्बोधन में भारत माता की जय के उदबोघन से शुरुआत की उन्होंने बामदेव की धरती को नमन किया। मां रानी दुर्गावती के साहस को यादकरते हुए उन्हें प्रणाम किया। उन्होंने 40 साल से गायब मां योगिनी की मूर्ति वापस लाने पर उनको भी प्रणाम किया। कहा कि पहले व दूसरे चरण के चुनाव में जाकर मैं आया हूं; सपा-बसपा का सूपड़ा साफ है।
पहले, दूसरे चरण में नीव पड़ चुकी है, तीसरे चौथे चरण में भाजपा की इमारत खड़ी करनी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सारे बाहुबलियों को सफाया करने का काम किया है। कुछ दिन पहले अखिलेश बाबू पूछ रहे थे कि योगी जी ने क्या किया। मैं तो कहता हूं जिसके पीला चश्मा होता है उसको सब पीला-पीला ही दिखाई देता है। अगर जाकर किसी मां बहन से पूछिए कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ी है। यहां की माताएं-बहने बताएंगी उनकी सुरक्षा बढ़ी है कि नहीं। योगी जी ने माफियाओं का सफाया किया है। लूट हत्या, दुष्कर्म 50 फीसद अपराध कम हुआ है। यह आंकड़े उन्होंने गिनाए हैं। दस साल तक केंद्र में सपा, बसपा के समर्थन से सरकार चली। उन्होंने कहा कि दस साल तक आलिया-मालिया-जमालिया घुसकर आते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और वह उफ तक नहीं करते थे भाजपा की सरकार आयी और सर्जिकल स्ट्राइक किया।
आतंकवाद को सपा, बसपा, कांग्रेस समाप्त कर सकती है क्या इसे केवल भाजपा ही समाप्त कर सकती है। क्या इसे केवल भाजपा ही समाप्त कर सकती है। हमारा कश्मीर हमेशा भारत से जुड़ा रहा है। इसके लिए धारा 370 हटाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 हटा दिया तो क्या एक कांवर तक नहीं चला सकते। आतंकवाद पर भारतीय जनता पार्टी जीरो टारगेट की नीति पर काम करती है। उन्होंने बुंदेलखंड के विकास की परियोजनाओं अनेक योजनाओं के बारे में बताया और अपने भाजपा के तिंदवारी प्रत्याशी रामकेश निषाद को जिताकर विधानसभा पहुंचाने के लिए अपील की।
इस दौरान कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय, जिला प्रभारी कमलावती सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूराम निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल तथा हमीरपुर-महोबा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष जगराम सिंह, क्षेत्रीय किसान मोर्चा अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला, बलराम सिंह, अखिलेशनाथ दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी आदि पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।