मेरी माटी मेरा देश के तहत बंगरा में निकली अमृत कलश यात्रा

मेरी माटी मेरा देश के तहत बंगरा में निकली अमृत कलश यात्रा
X

बंगरा। ग्राम पंचायत बंगरा धवा में घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा ग्राम प्रधान तेजेश्वरी गिरीश कुमार घोष एवं ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार कुशवाहा द्वितीय के नेतृत्व में निकाली गई। जिसके तहत घर-घर से चावल एवं एक मु_ी मिट्टी एकत्र की गई। इस कलश को दिल्ली भेजा जाएगा। जहां अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए देश के सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। रैली उपरांत ग्राम पंचायत सचिवालय में आयोजित पच प्रण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार कुशवाहा द्वारा पच प्रण कराया गया। ग्राम प्रधान तेजेश्वरी गिरीश कुमार घोष ने उपस्थित जनों से कहा कि हमारे सदियों से अखंड भारत की परिकल्पना रही है।

इसी परिकल्पना को साकार करने हेतु यह एक भावनात्मक अभियान है, जिससे कि हम लोग हृदय से देश से जुड़ सके। इस अवसर पर काशी प्रजापति (बीएनएम), जामवती कुशवाहा पंचायत सहायक, रीता सिंह, अनीता देवी, सुधा देवी, मिथिला देवी, शशि देवी कुशवाहा, रेखा कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मुनी प्रसाद, दीनदयाल कुशवाहा, दीनदयाल दीक्षित, मुन्नालाल अहिरवार, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। आभार ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार कुशवाहा द्वारा व्यक्त किया गया।

अमृत कलश लेकर निकले भाजपाई, लोगों ने श्रद्धा से डाली मिट्टी व चावल

मऊरानीपुर। मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत कलश यात्रा मुहल्ला गांधीगंज में विलैया चौराहे से प्रारम्भ हुई। जिसमें पालिकाध्यक्ष श्रीमती शशि श्रीवास, अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार, पार्षद लखनलाल साहू, खेमचन्द्र अहिरवार के साथ पालिकाटीम अमृत कलश में प्रत्येक घर से मुटठी भर मिटटी, चुटकी भर चावल लेकर अमृत कलश सुरक्षित स्थल पर पार्षद के संरक्षण में रखा गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत वार्डों के वार्ड पार्षद के संरक्षण में 30 सितम्बर तक अमृत कलश प्रत्येक घर से मुटठी भर मिटटी, चुटकी भर चावल प्राप्त किया जाना है, 3 अक्टूबर को पार्षद द्वारा अमृत कलश को समारोह पूर्वक शिलाफलम नगर पालिका कन्या इण्टरकॉलेज में लाया जायेगा। यहां मिश्रण करते हुए कलश तैयार कर समारोह पूर्वक 4 स्वयं सेवकों के साथ 25 अक्टूबर को जनपद स्तर पर पहुंचाया जायेगा। जहां पर मेरी माटी मेरा देश से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रम होगे, 26 अक्टूबर को जनपद स्तर से स्वयंसेवी बसों द्वारा अमृत कलश यात्रा लखनऊ के लिए रवाना होगी। आरआई विवेक पाल, आशीष कौशिक, नन्दकिशोर रावत, सुनील शर्मा, राजेन्द्र रावत, गौरीशंकर वर्मा, अभिनव श्रीधर, आनन्द विश्नोई, सतीश साहू, अमित सिंह, नरेश कुमार, अशोक आर्य, वृजेन्द्र राजपूत, आदित्य पटेल, धर्मेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।

Next Story