बाराबंकी: किसानों और केन्द्र प्रभारियों से गेहूं को पानी से बचाने की अपील

बाराबंकी: किसानों और केन्द्र प्रभारियों से गेहूं को पानी से बचाने की अपील
X
जिला विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया की किसानो और क्रय केन्द्र प्रभारियों को वर्तमान में चल रहे खराब मौसम में अपना गेहूं भीगने से बचाना होगा। उन्होंने ताज़ा जानकारी देते हुऐ अवगत कराया की इन सभी केन्द्रो पर अबतक कुल 7286 किसानो से गेहूं खरीद की जा चुकी है।

बाराबंकी: जनपद में गेहूं की खरीद फरोख्त के प्रति जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा किसानों की सुविधा के लिये प्रयासरत है। बीते दो दिनों से खराब मौसम के चलते हो रही बारिश से किसानों और क्रय केन्द्र प्रभारियों को समय रहते बरसात से गेहूं के बचाव में उसे ढकने की विपणन अधिकारी ने चेतावनी दी है।

जनपद में किसानों से गेहूं की खरीद का सरकारी मूल्य 19 रूपये 75 पैसे किलो की दर से खरीदा जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके। इसके लिये जिले में पांच एजेंसियों में विपणन शाखा के 22, पीसीएफ - 33, कृ. उ. म. समिति 1, पीसीयू - 8 एवं यू. पी. एस. एस के 4 कुल 68 केन्द्रो के माध्यम से खरीद की जा रही है।

जिला विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया की किसानो और क्रय केन्द्र प्रभारियों को वर्तमान में चल रहे खराब मौसम में अपना गेहूं भीगने से बचाना होगा। उन्होंने ताज़ा जानकारी देते हुऐ अवगत कराया की इन सभी केन्द्रो पर अबतक कुल 7286 किसानो से गेहूं खरीद की जा चुकी है। जिन्हे 5886.38 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है, अवशेष भुगतान 1705.80 बताया जो निर्धारित समयानुसार होगा।

मंडी समिति के सफदरगंज नवीन मंडी केन्द्र पर 5,150 कुंतल की खरीद कुल 98 किसानों से खरीद की जा चुकी है केन्द्र प्रभारी संजीव रंजन ने अवगत कराया। यही लगे विपणन शाखा के केन्द्र प्रभारी पवन आग्रहरी ने जानकारी दी उनके केन्द्र 15.546 कुंतल की खरीद 228 किसानों से की जा चुकी है।

नवीन मंडी शहर में विपणन शाखा के प्रथम केन्द्र पर 15 हज़ार 248.50 कुंतल की खरीद 285 किसानों से हो चुकी थी। केन्द्र प्रभारी एएमओ तरुण मिश्रा ने बताया, यहां लगे द्वितीय केन्द्र को बुधवार को बंद किया जा चुका है इस केन्द्र से 14 हज़ार 500 कुंतल की खरीद 252 किसानों से की गयी थी। हो रही बारिश से किसानों और क्रय केन्द्र प्रभारियों को समय रहते बरसात से गेहूं के बचाव में उसे ढकने की विपणन अधिकारी ने चेतावनी दी है।

जनपद में किसानों से गेहूं की खरीद का सरकारी मूल्य 19 रूपये 75 पैसे किलो की दर से खरीदा जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी फसल का बेहतर मूल्य मिल सके। इसके लिये जिले में पांच एजेंसियों में विपणन शाखा के 22, पीसीएफ - 33, कृ. उ. म. समिति 1, पीसीयू - 8 एवं यू. पी. एस. एस के 4 कुल 68 केन्द्रो के माध्यम से खरीद की जा रही है।

जिला विपणन अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया की किसानो और क्रय केन्द्र प्रभारियों को वर्तमान में चल रहे खराब मौसम में अपना गेहूं भीगने से बचाना होगा। उन्होंने ताज़ा जानकारी देते हुऐ अवगत कराया की इन सभी केन्द्रो पर अबतक कुल 7286 किसानो से गेहूं खरीद की जा चुकी है। जिन्हे 5886.38 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है, अवशेष भुगतान 1705.80 बताया जो निर्धारित समयानुसार होगा।

मंडी समिति के सफदरगंज नवीन मंडी केन्द्र पर 5,150 कुंतल की खरीद कुल 98 किसानों से खरीद की जा चुकी है केन्द्र प्रभारी संजीव रंजन ने अवगत कराया। यही लगे विपणन शाखा के केन्द्र प्रभारी पवन आग्रहरी ने जानकारी दी उनके केन्द्र 15.546 कुंतल की खरीद 228 किसानों से की जा चुकी है।

नवीन मंडी शहर में विपणन शाखा के प्रथम केन्द्र पर 15 हज़ार 248.50 कुंतल की खरीद 285 किसानों से हो चुकी थी। केन्द्र प्रभारी एएमओ तरुण मिश्रा ने बताया, यहां लगे द्वितीय केन्द्र को बुधवार को बंद किया जा चुका है इस केन्द्र से 14 हज़ार 500 कुंतल की खरीद 252 किसानों से की गयी थी।

Tags

Next Story