बहराइच : संक्रमित मरीजों को खोजने के लिए आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता खटका रहे कुंडी

बहराइच : संक्रमित मरीजों को खोजने के लिए आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता खटका रहे कुंडी
X
इस कार्य में आशा बहू व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। यह सभी घर-घर कुंडी खटकाते हुए बीमार रोगियों का ब्यौरा तो एकत्रित कर ही रहे हैं कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के टिप्स भी सुझा रहे हैं।

पयागपुर(बहराइच): संक्रमित मरीजों को घर में खोजने के लिए स्वास्थ विभाग की ओर से अभियान शुरू किया गया है।इस कार्य में आशा बहू व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। यह सभी घर-घर कुंडी खटकाते हुए बीमार रोगियों का ब्यौरा तो एकत्रित कर ही रहे हैं कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के टिप्स भी सुझा रहे हैं।

पयागपुर स्वास्थ्य क्षेत्र की 72 ग्राम पंचायतों में संक्रमण से बीमार मरीजों को खोजने के लिए 210आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर कोविड से बचाव के तरीके बताते हुए लोगों को जागरूक कर बीमार लोगों का डाटा भी एकत्रित कर रही है। कोरोना जैसे लक्षण जांच के उपरांत दवा की किट घर पर ही मरीज को उपलब्ध कराई जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के अधीक्षक डाक्टर मृत्युंजय पाठक ने बताया बीमार मरीजों को घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पांच दिन तक 210आशा और आरआरटी टीम के सदस्य घर-घर जाकर परिवारों का सर्वे करेंगी। किस परिवार में कितने लोग बीमार हैं किसे खांसी, बुखार एवं कोरोना जैसे लक्षण हैं। उनकी स्वास्थ्य टीम द्वारा विशेष जांच की जाएगी।

बीपीएम पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया यह टीम घर पर कितने लोग बीमार हैं और किसमें कोरोना जैसे लक्षण हैं उसकी पूरी जानकारी भी दर्ज कर रही हैं, साथ ही कोरोना जैसे लक्षण होने पर जांच के साथ ही उन्हें घर पर ही दवाई की किट देना भी शुरू किया गया है। इसके लिए अस्पताल की टीम को सुपरविजन के लिए लगाया गया है।

पांच दिन तक चलने वाले इस कार्य में सभी ग्रामों में टीम को घर-घर तक पहुंचकर बीमार लोगों की सूची जुटाने का लक्ष्य दिया गया है, जिससे यह पता चल सकेगा कि कितने लोग बीमार हैं और कितने लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं।

शनिवार को सेमरियावां, थवई, ऐलो, वीरपुर, भूपगंज बाजार, तालाब बघेल सहित कई गांवों में टीम ने पहुंचकर बीमारों की सूची जुटाई और कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर दवाई की किट भी दी।

Tags

Next Story