- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सीएमओ नें संभाला कार्यभार, फिर निकले तीन कोरोना पाजिटिव अब हो गए 22
बांदा। नवागंतुक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को़ कार्यभार संभाल लिया। इसके पूर्व वह सोनभद्र जिले मे वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात रहे हैं। कार्यभार संभालते ही प्रथमतः उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों का परिचय जाना। उन्होंने कहा कि यह कोरोना काल है। स्वास्थ्य वि़भाग की बड़ी जिम्मेदारी बनती है। जिले के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी गंभीरता के साथ कोरोना को हराने के लिए मजबूत कदम बढ़ाएं। ढिलाई अक्षम्य होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लक्ष्य 1291454 के सापेक्ष प्रथम 20 173029 वैक्सीनेशन हो चुका है। यह लक्ष्य के सापेक्ष 90.83 प्रतिशत है। 2326894151 वैक्सीनेशन हुआ है लक्ष्य के सापेक्ष 53.3 8 प्रतिशत है। इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन कॉलेज 126203 है। इसमें अभी तक प्रथम डोज वैक्सीनेशन 23735 है जो लक्ष्य के सापेक्ष 18.81 प्रतिशत है। कोविड-19 कि आज 2253 जांच की गई है। अब तक कुल 1299628 की जा चुकी है। जनपद में आज तीन नए पॉजिटिव केस आए हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 22 है। आज प्राप्त पॉजिटिव मरीजों में एक अतर्रा व दो बांदा शहर के ईदगाह व एक स्वराज कॉलोनी मोहल्ला के ़हैं।