बांदा बने देश की शान, डीएम ने की बैठक कहा बनाए रणनीति 75 प्लस हो मतदान

बांदा बने देश की शान, डीएम ने की बैठक कहा बनाए रणनीति 75 प्लस हो मतदान
X

बांदा। जिला निर्वाचन अधिकरी जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए साक्षर प्रधान गॉव की शान के 58 महिला/पुरूष निरक्षर प्रधानों को मतदाता जागरूकता के तहत ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है। लक्ष्य है 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान। जिन 58 अधिकारियों की उपरोक्त प्रधानों को साक्षर बनाने में ड्यूटी लगी हुई है उनके द्वारा पॉच आदमी लेकर प्रधान, प्रधान सचिव, ऑगनबाडी कार्यकत्री, लेखपाल, आशा को लेकर गॉव में भ्रमण कर माइकिंग करवायेंगे। जनसामान्य को जागरूक करेंगे कि अपने इस लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना सक्रिय योगदान दें और घर से निकलकर वोटिंग करें और करवायें तथा कोविड को दृष्टिगत रखते हुए जिन्होंने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है। वे द्वितीय डोज तत्काल लगवा लें। जिनका प्रथम डोज बाकी है और दूसरी डोज का टाइम ज्यादा हो गया है वे भी लगवा लें क्योंकि तीसरी लहर आ चुकी है। साथ ही 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों का टीकाकरण होना है आगामी 15 जनवरी तक इस टारगेट को पूर्ण कर लिया जाए तथा गोद लिये हुए गॉव में जाकर उपरोक्त कार्य अभियान चलाकर सम्पन्न कराया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकरी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेटों का विस्तृत प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में दिलाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट का प्रदर्शन सभी मतदान केन्द्रों पर करा लिया जाए। इसके प्रदर्शन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, साफ-सफाई इत्यादि चीजों का निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग से करवाना सुनिश्चित करें तथा पोलिंग पार्टियों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करायेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण दायित्व हैं।

अपने दायित्वों को भली प्रकार नि9र्वहन करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर यह देख लिया जाए कि पम्पलेट्स, बैनर, वॉल राइटिंग इत्यादि का प्रचार-प्रसार न लगा हो। यदि हो तो तत्काल हटवा दिया जाए। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गयी है। 24×7 घण्टें संचालित रहेगा जिसका नम्बर 05192-224460 है। कोई भी व्यक्ति निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकता है जिसका निस्तारण तत्परता से किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ईवीएम प्रोटोकाल का पूर्णतः अनुपालन किया जाए और गॉव में भ्रमण कर अराजग तत्वों की जानकारी ली जाए तथा संभ्रान्त लोंगो का मोबाइल नम्बर भी लिया जाए और सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा रिर्टनिंग ऑफीसर का भी नम्बर ले लिया जाए और समन्वय स्थापित कर चुनाव कार्य को सकुशल सम्पन्न करायें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकरी उमाकान्त त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्या, परियोजना निदेशक हुबलाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम सहित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।999 इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील पहुंचकर नामांकन स्थल बनाए जाने के लिए सभी कक्षों का निरीक्षण किया।

Tags

Next Story