बड़ा हादसा टला: इंदौर-बरेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टूटी स्प्रिंग

बड़ा हादसा टला: इंदौर-बरेली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टूटी स्प्रिंग
कर्मचारियों की सतर्कता ने कमी को पकड़ा, झांसी में तीन घंटे खड़ी रही ट्रेन

झांसी। झांसी में शुक्रवार सुबह इंदौर-बरेली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच की स्प्रिंग टूट गई। समय रहते कर्मचारियों ने इस कमी को पकड़ लिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आनन-फानन में कोच बदलकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इसके चलते 3 घंटे तक ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

झांसी में जांच हुई तो पकड़ में आई कमी

इंदौर से बरेली जा रही गाड़ी संख्या 14319 साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के 3:53 बजे झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां रेल कर्मचारियों की टीम ने नियमित रूप से ट्रेन की जांच की। तब ट्रेन के कोच संख्या एस-7 (084799) की बोलेस्टर स्प्रिंग टूटी पाई गई। इसी स्प्रिंग पर कोच का पूरा भार होता है। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इस पर कोचिंग डिपो प्रभारी राजीव अवस्थी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिचालन विभाग को तत्काल मेमो भेजकर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया गया।

रेलवे अधिकारियों ने सबसे पहले कोच में सवार सभी 70 यात्रियों को नीचे उतारा और फिर उस कोच को हटाकर दूसरा कोच लगाया गया। सुबह 7:10 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। कोच में सवार यात्री 3 घंटे तक गाड़ी के आगे बढ़ने का इंतजार करते रहे, जिससे उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ी। अब स्प्रिंग को जांच के लिए रेलवे डिजाइन एंड रिसर्च ऑर्गनाइजेशन को भेजा जाएगा। बता दें कि टूटी हुई स्प्रिंग लेकर गाड़ी के आगे बढ़ने पर कोच पलट भी सकता था। इस खामी को पकड़ने में तकनीशियन सुनील कुमार व आफताब आलम की भूमिका रही।-

Next Story