पावर प्लांट जाते समय बाइक सवार फायर कर्मी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

पावर प्लांट जाते समय बाइक सवार फायर कर्मी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किया मृत घोषित

ललितपुर। बजट बजाज पावर प्लांट में कार्यरत एक फायर कर्मी जब अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने के लिए देर शाम जा रहा था तभी वह रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया और घंटा मौके पर ही लहु-लूहान हालत में पड़ा रहा। जव वहां से निकल रहे राहगीरों ने उसे सड़क किनारे लहू लूहान हालत में पड़ा देखा, तो तत्काल उसके सहकर्मियों को घटना की सूचना दी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सहकर्मियों ने उसे उठाया और अपनी ही गाड़ी में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इस मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मसौरा कलां निवासी प्रभात कुमार तिवारी पुत्र सुरेश कुमार तिवारी थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत बजाज पावर प्लांट मिर्चवारा में फायर कर्मी के पद पर कार्यरत थे। दिनांक 29 दिसम्बर 2023 को शाम करीब 5 बजे वह अपने घर से अपनी बाइक लेकर ड्यूटी पर पावर प्लांट जाने के लिए निकले थे। लेकिन वह पावर प्लांट नहीं पहुंचे, बल्कि पावर प्लांट के पास ही किसी सड़क हादसे का शिकार हो गए। शाम करीब 8 बजे जब वहां से कुछ राहगीर निकले तो उन्होंने इस घटना की सूचना पावर प्लांट कर्मियों को दी । जिसके बाद पावर प्लांट कर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त अपने सहकर्मी के रूप में की और इसकी सूचना पिता को फोन पर नितिन नामक सहकर्मी ने परिजनों को भी दी। इसके बाद सभी सहकर्मी अपने निजी साधन से उसे तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर जहां उनके स्टाफ में माहौल गमगीन हो गया, तो वहीं परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई ।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। यह जानकारी नहीं हो सकी कि वह किस तरह सड़क हादसे का शिकार हुआ था । उसे किसी भारी वाहन ने टक्कर मारी थी या फिर वह मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरकर घायल हुआ था जिससे उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि दो भाई व एक बहिन में दूसरे नबंर का था और मृतक के 2 दो बच्चे, 4 साल का लड़का व 2 साल की लड़की है।

Next Story