हरदोई: क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में मनाई गई शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती

हरदोई: क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में मनाई गई शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती
X

बघौली/हरदोई : क्रांतिकारी गरीब सेवा फाउंडेशन ने रविवार को बघौली थाना क्षेत्र के अंतगर्त ग्राम निभी में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए गांव के बाहर बाग में कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मिलकर दीप जलाकर महाराणा प्रताप जयंती मनाई।

कार्यक्रम आयोजक विकास चौहान के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से संस्थान के कार्यकारिणी अध्यक्ष कुँवर योगेश विक्रम सिंह युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भय सिंह तुसौरा, किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही गांव के सम्मानित बड़े बुजुर्गों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम में वक्ताओ ने वीर महापुरुष महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी जीवन शैली कर्तव्यनिष्ठा, अदम्य स्वाभिमान, समाज एवं धर्म के बारे में उनकी जीवन शैली कम शब्दों में सभी के बीच बखूबी रखी। आज के समाज में हम सभी को महाराणा प्रताप की तरह समर्पित और संगठित रहकर कार्य करने की आवश्यकता है।


महाराणा प्रताप की जयंती पर मुख्य वक्ता योगेश विक्रम सिंह, निर्भय सिंह, रावेंद्र सिंह चौहान, राजेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, रमेश सिंह चौहान, आदि वक्ताओ ने उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डाला।


अदम्य साहस, वीरता, एवं स्वाभिमानी महापुरुष महाराणा प्रताप का जन्म विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीया को व अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 मई 1540 ईसवी में राजस्थान के कुम्भल गढ़ में हुआ था जिनके पिता का नाम राणा उदय सिंह दृतीय व माता महारानी राणी जीवंत कवँर थी। महाराणा प्रताप ने अपने जीवन काल मे हमेशा अन्याय के प्रति लड़कर सभी को न्याय दिलाया कुशल धर्म रक्षक एवं संगठन कर्ता के रूप में सभी के लिए आज भी प्रेरणाश्रोत है। ऐसे वीर महापुरुष हिन्दू हृदय सम्राट भारत देश की आन बान शान महाराणा प्रताप सिंह की पूर्ण जयंती पर कोटि कोटि नमन करते हुए श्रद्गा सुमन अर्पित करते हुए इस वीर महापुरुष को अपने अपने दिलो में बसाकर उनके आदर्श पर चलेंगे सभी लोगो ने प्रण लिया।

इस मौके पर अमन सिंह, नैमिष सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह चौहान, राजपाल सिंह, रज्जन सिंह, अबहाय सिंह, देवेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, रौनक सिंह, सूर्यप्रताप, गिरीश कुमार, गौरव सिंह, विनोद कुमार, राजकिशोर, महेंद्र मुकेश सिंह आदि संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

इसके अलावा समाजवादी नेता संजय कश्यप , मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता मैं भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाई उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश के मान सम्मान व मर्यादा के लिए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

Tags

Next Story