बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
X

उन्‍नाव। पाकिस्तान के आतंकी संगठन के नाम से फोन कॉल के जरिए सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन आज शाम 4:24 और 4:26 पर आया। सांसद ने कोतवाली में तहरीर दी है।

उन्‍नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महराज को इससे पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। पिछली बार नवम्‍बर 2018 में उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब सांसद ने उन्‍नाव के एसपी से बात कर उन्‍हें लिखित शिकायत भेजी थी। सांसद का कहना था कि अयोध्या आंदोलन एक बार फिर से अपने चरम पर है इसलिए आतंकवादी बौखलाए हुए हैं।

सोमवार शाम सांसद को एक बार फिर धमकी भरा फोन आया। मिली जानकारी के अनुसार सांसद को दो मिनट के अंतराल पर दो बार फोन आया। साक्षी महराज रामजन्‍म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं। पांच अगस्‍त को अयोध्‍या में राममंदिर भूमिपूजन के बाद से कई लोगों को धमकी और भड़काऊ भाषा वाले फोन आ चुके हैं। खुफिया एजेंसियां इस बारे में तहकीकात कर रही हैं। ऐसे धमकी भरे और भड़काऊ फोन कॉल को लेकर यूपी पुलिस भी अलर्ट पर है।

Tags

Next Story