- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बिना बर्तन के बनाया भोजन
बांदा/बबेरू। कस्बे के मुनीम सिंह भारतीय एजुकेशन सेंटर बबेरू में चल रहे परिचयात्मक स्काउट व गाइड शिविर में छात्र अध्यापक (बीटीसी) बिना बर्तन के भोजन बनाया। पुल निर्माण व तंबू निर्माण स्काउट गाइड संबंधित गतिविधियां कराई गई।
मुनीम सिंह भारतीय एजुकेशन सेंटर चल रहे परिचयात्मक शिविर में छात्राध्यापको के प्रशिक्षुओं ने बिना बर्तन के भोजन निर्माण, तंबू निर्माण एवं स्काउट गाइड संबंधित समस्त गतिविधियां संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतिभान सिंह प्रबंधक गौतम बुद्ध महाविद्यालय बबेरू, अभिलाष श्रीवास्तव प्रबंधक भगवती प्रसाद महाविद्यालय, अनूप सिंह प्रबंधक मुनीम सिंह भारतीय एजुकेशन सेंटर महाविद्यालय, रामऔतार महाविद्यालय गुजैनी ने टोलियां का निरीक्षण कर स्काउट गाइड छात्र/छात्राओं से जानकारियां ली।
स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा करने प्रेरणा जागृत होती है। शिविर प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक अरुण कुमार अग्रहरि व संगठन आयुक्त बांदा रविशंकर गुप्ता ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में आठ टोलियां ने भाग लिया। हाउट पैंथर रविकुमार, लोटस सलोनी कसौधन, कोबरा जयप्रकाश मौर्य, चमेली प्रिंयका पटेल, गुलाब दीपिका पटेल, रेडबुल धर्मराज, पैंथर उमेश शिवहरे, जैगुआर पुनीत कुमार, टाइगर नीरज जैसमीन वन्दना पटेल की टोलियां ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया। आये अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य अवनीश गुप्ता ने किया। इस मौके पर छेदीलाल श्रीवास प्रधानाचार्य, संदीप श्रीवास्तव, अनुरुद्ध सिंह, देवेंद्र सिंह, गया प्रसाद मौजूद रहे। राजेंद्र ने शिविर का संचालन किया।